
आज यानी रविवार को देश के कुल पांच राज्यों की राजनीति का परिणाम आने वाला है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों पर से पर्दा उठने वाला है। वहीं राजनेताओं के साथ ही इन परिणामों का आम जनता को भी बेसब्री से इंतजार है। अब देखना यह होगा कि क्या बंगाल में दीदी भाजपा को मात देकर अपना वर्चस्व दिखा पाएंगी? और क्या असम में इस बार भी भाजपा सरकार के लिए रास्ता साफ है या फिर कांग्रेस कुछ कमाल कर पाएगी? बस कुछ ही देर में सब कुछ पता लग जाएगा।

जारी मतगणना के बीच फिलहाल केरल में लेफ्ट बहुमत के साथ सबसे आगे हैं। यदि बात करें शुरूआती रुझानों की तो उसमें लेफ्ट 77 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 60 सीटों पर आगे है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस दौड़ में बीजेपी काफी पीछे है। भाजपा के हाथ केवल एक सीट ही लग सकी है। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर कुर्सी पर बैठ सकते हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा कुछ खास नहीं कर पा रही है। फिलहाल रूझानों से कुछ कहा नहीं जा सकता मतगणना अभी भी जारी है।
