केन्या करेगा 2018 अफ्रीका नेशन्स चैम्पियनशिप का आयोजन

केन्यानैरोबी। केन्या 2018 में आयोजित होने वाले अफ्रीका नेशन्स चैम्पियनशिप फुटबाल टूर्नामेंट से पहले स्टेडियमों की मरम्मत के लिए करीब 10 लाख डॉलर की राशि खर्च करेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन देश के चार स्थलों पर होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केन्या फुटबाल संघ (एफकेएफ) के अध्यक्ष निक मवेंद्वा ने मंगलवार को कहा कि नैरोबी में केवल एक स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति मिली हुई है, जबकि तीन अन्य स्थलों को प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पर्याप्त रूप से तैयार करना बाकी है।

मवेंद्वा ने कहा, “देश 2018 अफ्रीका नेशन्स चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए तैयार है।” अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) टूर्नामेंट के आयोजन के विकास की जांच के लिए निरीक्षकों की एक टीम केन्या भेजेगा।

केन्या इस आयोजन से एक साल पहले यानी 2017 में नैरोबी में अंडर-18 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन करेगा।

मवेंद्वा ने कहा कि सरकार वही कर रही है, जो स्थलों को तैयार करने के लिए आवश्यक है। सीएएफ की ओर से स्थलों की जांच की जाएगी और इसलिए यह जरूरी है कि समय पर काम पूरा हो जाए।

LIVE TV