नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कई अन्य विधायकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
केजरीवाल सरकार की मुसीबत
दरअसल सिसोदिया के खिलाफ गाजीपुर थाने में फल एवं सब्जी मंडी के प्रधान और अन्य लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप है कि उपमुख्यमंत्री ने कारोबारियों को धमकाया। फिलहाल इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है।
दूसरी तरफ सिसोदिया के खिलाफ आई इस शिकायत को हथियार बनाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सिसोदिया आज खुद पीएम निवास जाकर सरेंडर करेंगे।
वहीं इस मामले पर सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी जी आपकी दुश्मनी हमसे है, हमें गिरफ्तार कर लो लेकिन दिल्ली का काम मत रोको। हम सब आपके सामने सरेंडर करने आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के सभी विधायक सात आरसीआर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके मद्देनजर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन बंद किया गया।
आम आदमी पार्टी के सभी विधायक 7 आरसीआर जाकर दिल्ली पुलिस द्वारा फर्जी मामलों में उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करने वाले थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन्हें तुगलकाबाद रोड पर ही रोककर गिरफ्तार कर लिया। पार्टी का कहना है कि पीएमओ के इशारे पर फर्जी मामलों में पुलिस द्वारा विधायकों को परेशान किया जा रहा है।