केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुलाई राज्य मंत्रियों की बैठक, कोरोना पर होगा मंथन

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

कोरोना के बीच बुलाई जाने वाली यह बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से होने वाली इस बैठक में गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री और अंडमान और निकोबार आइलैंड, चंडीगढ़, दादरा नागर हवेली, दमन और दीव, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप के राज्यपाल शामिल होंगे। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच होने वाली यह बैठक बेहद अहम बताई जा रही है। इस बैठक में डॉ. हर्षवर्धन कई राज्यों के मंत्रीयों से उनके अनुभवों का जायजा लेंगे। इसी के साथ कोरोना के रोकथाम के लिए कोई योजना तैयार की जा सकती है।

LIVE TV