लखनऊ के कृषि विभाग आशुलिपिक एशोसिएशन: महेंद्र सिंह -अध्‍यक्ष, वीरेंद्र तिवारी- महासचिव

लखनऊ. लखनऊ के कृषि निदेशालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग आशुलिपिक एशोसिएशन का प्रान्‍तीय अधिवेशन सम्‍पन्‍न हुआ। इस दौरान महेंद्र कुमार सिंह को एशोसिएशन का अध्‍यक्ष और वीरेंद्र तिवारी को महासचिव निर्वाचित किेया गया।

lucknow

साथ ही आशीष यादव और यतेन्‍द्र सिंह को उपाध्‍यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। इसके अलावा पंकज कुमार तिवारी और श्‍याम शुक्‍ला को संयुक्‍त सचिव पद पर निर्वाचित किया गया। वहीं राकेश कुमार को कोषाध्‍यक्ष और आशोक कुमार रावत को सम्‍प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया।

आज का पंचांग, 01 दिसम्बर 2018, दिन- शनिवार

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि कृषि निदेशक सोराज सिंह ने सभी नव निर्वाचित सदस्‍यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान महासचिव वीरेंद्र तिवारी ने कृषि निदेशक सोराज सिंह को मांग पत्र सौंपा।

LIVE TV