नहीं टूटा ‘राबता’ सुशांत और कृति का नया गाना लॉन्च
मुंबई। कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत का नया गाना ‘पास आओ’ लॉन्च हुआ है। इस गाने से दोनों एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं। इस नए गाने में कृति और सुशांत की केमेस्ट्री जबरदस्त दिखी है।
कृति और सुशांत की फिल्म ‘राबता’ पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में नाकामयाब हुई थी। फिर भी दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी जैसी भी रही हो कृति और सुशांत की केमेस्ट्री ने लोगों के दिन में जगह बना ली थी।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ और जैकलीन ने शेयर की ‘सुशील’ तस्वीर
कृति और सुशांत एक बार साथ आए हैं। इस बार दोनों किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक गाने के लिए साथ दिखे हैं। टी-सीरीज का यह नया गाना ‘पास आओ’ एक रोमांटिक पार्टी सॉन्ग है।
इस गाने में कृति और सुशांत की केमेस्ट्री देख कोई भी इनके प्यार को नकार नहीं सकता है। दोनों कई बार अपने अफेयर की वजह से चर्चा में आ चुके हैं।
हालांकि दोनों ने कभी अपने अफेयर की खबरों को स्वीकारा नहीं है। कृति और सुशांत के मुताबिक दोने के अफेयर की खबरे महज अफवाह हैं।
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर से नाराज गोविंदा ने ट्विटर पर फैलाया रायता
टी-सीरीज के इस नए गाने को अरमान मलिक और प्रकृति कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। इसे अरमान के भाई अमाल मलिक ने कम्पोज किया है। इस गाने की हुक लाइन ‘पास आओ’ क्लोज अप टीवीसी से ली गई है।
इससे पहले क्लोज अप के लिए हुक लाइन ‘पास आओ’ के साथ राम संपथ ने गाने को कम्पोज कयिा था। उस गाने को सोना महोपात्रा ने गाया था। टीसीरीज के इस नए गाने को भूषण कुमार ने प्रेजेंट किया है।
Breathe in this new sensation.#PaasAao ft @itsSSR & @kritisanon– https://t.co/95ZlxCc2VZ
Sung by @ArmaanMalik22 @PrakritiKakar@AmaalMallik pic.twitter.com/p95WW28UlE— TSeries (@TSeries) July 8, 2017