कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने बनाया हाईटेक हॉस्पिटल, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
रिपोर्ट- अवनीश कुमार
प्रयागराज। कुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने 100 बेड का हाईटेक केंद्रीय चिकित्सालय बनाया है। वहीं मेले के 20 सेक्टरों में 20 बेड के 10 छोटे अस्पताल भी तैयार हो रहे हैं। केंद्रीय चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, लेबर रूम और पैथोलॉजी की भी सुविधा उपलब्ध है।
प्रयागराज के कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु अगर किसी वजह से बीमार पड़ें या उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई तकलीफ या परेशानी हो तो, इसके लिए योगी सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 100 बेड का केन्द्रीय अस्पताल बनाया गया है। मेला क्षेत्र में एक दिसम्बर से शुरु केन्द्रीय अस्पताल की ओपीडी में ही अब तक 10 हजार मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं।
दुनिया के सबसे बड़े मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का योगी सरकार ने अनुमान लगाया है, ऐसे में मेले में आने वाले बुजुर्ग साधु संत के साथ ही कल्पवासियों और तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर भी मेले में व्यापक तौर पर तैयारी की गई है। 3200 हेक्टेयर में बस रहे मेले के 20 सेक्टरों में 20 बेड के भी 10 अस्पताल बनाये जा रहे हैं।
इसके साथ ही मेले में 25 फर्स्ट एड पोस्ट, 5 बेड का पुलिस हॉस्पिटल और मेले के बाहर 10 आउट हेल्थ पोस्ट भी तैयार हो रहे हैं। केन्द्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि केन्द्रीय अस्पताल में ओपीडी के साथ ही लगभग सभी विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं।
इस ऐतिहासिक स्थल से मोदी करेंगे 2019 चुनाव का शंखनाद
मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू के साथ ही पैथलॉजी की भी सुविधा उपलब्ध है। किसी क्रिटिकल मरीज के आने पर मरीज को हायर सेंटर रेफर करने के लिए 24 घंटे एम्बुलेस की भी तैनाती की गयी है।