कार में किया विदेशी महिला का रेप, भागा भारत ! लेकिन ईयरफोन की वजह से मिल सकी सज़ा…
इंग्लैंड की एक महिला से रेप करने वाले भारतीय युवक को 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है. 35 साल के आरोपी अजय राना के ईयरफोन से डीएनए मैच करने के बाद उसे दोषी ठहराया गया.
करीब 2 हफ्ते के ट्रायल के बाद इंग्लैंड के इप्सविच क्राउन कोर्ट में अजय को सजा दी गई. उसने 9 दिसंबर 2017 को सफोक की सड़क पर महिला का रेप किया था और इसके बाद भारत भाग आया था.
लेकिन अक्टूबर 2018 में अजय को स्पेन में हिरासत में लिया गया और इंग्लैंड प्रत्यर्पित किया गया. अजय को सेक्स ऑफेंडर्स रजिस्टर में भी अपना नाम दर्ज कराने का आदेश दिया गया.
राजस्थान में दलित युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस कर रही आनाकानी ! वायरल हुआ वीडियो…
पुलिस ने कहा कि अजय ने दिसंबर 2017 के एक दिन सुबह 5 बजे महिला को लिफ्ट ऑफर किया. लेकिन आधे घंटे बाद उसने कार रोककर कैब के अंदर ही महिला का रेप किया.
घटना के वक्त अजय सफोक के एक कॉलेज में मैरीटाइम कोर्स में बतौर स्टूडेंट रजिस्टर था. पुलिस को अजय के दोस्तों ने बताया था कि घटना के तीन दिन बाद 12 दिसंबर 2017 को मां की बीमारी की बात कहकर वह भारत आ गया था.