कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज पहुंचेंगे जम्मू, घाटी के हालातों पर करेंगे चर्चा

कांग्रेस नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद आज कश्मीर पहुंचेंगे. कश्मीर के मौजूदा हालातों पर चर्चा के लिए आजाद आज वह पार्टी कैडर से चर्चा करेंगे.

ये चर्चा पूरी तरह अनुच्छेद 370 के हटाये जाने और जम्मू -कश्मीर को केंद्र शासित करने पर केन्द्रित होगी. वैसे भी कांग्रेस को इस मुद्दे पर कोई सवाल जवाब करते नहीं बन रहा है.

gulam-nabi-azad

सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर आदि मौजूद रहेंगे। अनुच्छेद 370 को हटाने पर राज्यसभा में आजाद ने विरोध किया था। उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया था। आजाद ने कश्मीर में कर्फ्यू जैसे हालात पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने आरोप लगाया था कि कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को भाजपा ने नजरबंद किया है।

IND vs WI: वनडे सीरीज में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, क्रिस गिल खेलेंगे आखिरी सीरीज

अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद प्रदेश कांग्रेस की अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा के अनुसार वीरवार को श्रीनगर में गुलाम नबी आजाद के पहुंचने की सूचना है।

LIVE TV