IND vs WI: वनडे सीरीज में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, क्रिस गेल खेलेंगे आखिरी सीरीज

टी-20 में आठ साल से विजेता रहे वेस्टइंडीज को करारी मात देने के बाद भारत की न्नाज्रें आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज पर हैं. जिसमें भारत दमदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि इस सीरीज में एक और खास बात होगी, कि धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी आखिरी सीरीज खेलेंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन इस सीरीज में अपनी वापसी करेंगे.

IND vs WI

भारत की ओर से 130 मैचों में 17 शतक जड़ने वाले धवन एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए दिखेंगे। ऐसे में लोकेश राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है।

कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरेंगे। केदार जाधव के पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। यह इस पर निर्भर करेगा कि ऋषभ पंत को ‘फ्लोटर’ के रूप में किस क्रम पर उतारा जाता है।

अनुच्छेद 370 के हटने केबाद आज PM मोदी देश से साझा करेंगे अपने विचार

मध्यक्रम के एक अन्य स्थान के लिए दावेदारी मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर के बीच होगी। पांडेय टी20 मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में टीम प्रबंधन अय्यर को मौका देने पर विचार कर सकती है।

LIVE TV