देहरादून: चुनावो में सोशल मीडिया पर नेताओ का महिमा मंडन और विज्ञापनों का चलन अब आम बात हो गयी है हर पार्टी अपने अपने स्लोगन और वीडियो क्लिप से अपनी उपलब्धियां बता रही है कांग्रेस का ऐसा ही एक विज्ञापन उत्तराखंड में खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
कहा जा रहा है कि इस तरह के विज्ञापन टीम पीके तैयार कर रही है। हाल ही में वायरल हुए इस विज्ञापन वीडियो में हरीश रावत को बाहुबली के अवतार में दिखाया गया है। वीडियो में हरीश रावत को फिल्म की तर्ज पर ही बाहुबली और उत्तराखंड को कंधे पर उठाते हुए दिखाया गया है
वीडियो में हरीश रावत के आगे अमित शाह और श्याम जाजू बहुगुणा घबराए और हाथ जोड़े खड़े है इस विज्ञापन में रानी के भेष में वित्तमंत्री इंद्रा हृदयेश को दर्शाया गया है
कांधे में भारी भरकम उत्तराखंड के पिंड को उठाते हरीश रावत को देख कर नरेंद्र मोदी संत का भेष रख लेते है। अब ये विज्ञापन क्या दर्शा रहा है ये अलग बात है लेकिन एक बात तय है कि बीजेपी से प्रचार के मामले में कांग्रेस अब पीछे नहीं रहना चाहती है। फ़िलहाल ये वीडियो लोगो को खूब पसंद भी आ रहा है।