कर्नाटक में CM बदलने की अटकलों पर बोले येदियुरप्पा- पार्टी जब भी इस्तीफा मांगे, देने को तैयार

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपनी कहर दिखाने पर तुली हुई है। इस संक्रमण से अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं लेकिन इस सब के बीच कर्नाटक में राजनीति जारी है। यहां दिन पर दिन सियासी पारा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पद से हटाए जाने के प्रयास किए जाने की अटकलें काफी दिनों से सुर्खियों में है। जिसके मद्देनजर कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने एक बड़ा बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने अपनी इस्तीफे को लेकर बात कही।

यदि बात करें कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के द्वारा जारी किए गए बयान की तो उसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि यहां बीजेपी के पास कोई नेतृत्व करने वाला दूसरा व्यक्ति है. जिस दिन पार्टी आलाकमान मुझसे इस्तीफा देने को कहेगा, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा।” हालांकि मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कई विधायकों ने इस तरह के बदलाव की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 78 वर्षीय दिग्गज नेता अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और दो साल बाद अगले चुनावों के दौरान पार्टी का नेतृत्व भी करेंगे। फिलहाल अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जारी विवाद के चलते सीएम येदियुरप्पा को अपनी कुर्सी छोड़नी होगी। फिलहाल उनके पद से इस्तीफा की बात को लेकर यहां अटकलें तेज होती जा रही हैं।

LIVE TV