तैमूर विवाद शांत कराने के लिए करीना ने अपनाया अनोखा तरीका, तस्वीरें वायरल
मुंबई : करीना कपूर को माँ बने दो महीने हो चुके हैं. करीना ने दो महीने बाद अपनी खुशी को सबके साथ शेयर की है. करीना ने बेटे की खुशी मीडिया के साथ बांटी. करीना ने सभी का मुंह मीठा कराया. इस मौके पर करीना बहुत खुश लग रही थी. तस्वीरों में उनके चेहरे की खुशी को देखा जा सकता है.
करीना मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने आई थीं. करीना जैसे ही मीडिया से रुबरु हुई उन्होंने सभी को मिठाई खिलाई.
दरअसल करीना अपनी डाइटिशियन के एक प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचीं थी, जहां उन्होंने लोगों को कहा कि उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान और बाद में कैसी डाइट रखी़.
करीना ने बेटे की खुशी
करीना ने कहा कि तैमूर बहुत क्यूट है, इसलिए नहीं कि वो मेरा बेटा है, बल्कि इसलिए कि उसके वक्त मैंने बहुत सारा घी खाया था, जिसके कारण वह स्वस्थ रूप से पैदा हुआ, उसमें पठान के जींस है.
करीना के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था.
इन दिनों करीना अपने बढ़े हुए वजन को कम करने की तैयारी में लगी हुई हैं. वह योग और बॉक्सिंग के जरिए अपना वजन घटाने में लगी हुई हैं. ताकि वह अपने काम पर लौट सकें.
करीना अप्रैल में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू कर देंगी. अप्रैल में करीना को मां बने 4 महीने पूरे हो जाएंगे.
हाल ही में करीना ने अपने पिता रणधीर कपूर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. लेकिन नाना की पार्टी में तैमूर नहीं नजर आएं.