
रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया
झाबुआः मध्यप्रदेश का आदिवासी अंचल कृषि पर आधारित झाबुआ जिले के मेघनगर में लंबे समय से खाद बनाने वाली फ़र्टिलाइज़र कारखनो (कम्पनियो) में अमानक स्तर के खाद बनाकर भोले भाले अन्नदाताओं को खेत में नकली खाद को परोसने में लगे हुए हैं।
मेघनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नकली खाद बनाने का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा हैं। तभी झाबुआ जिले के ग्रामीणों इलाको के किसानों द्वारा झाबुआ आए कृषि मंत्री सचिन यादव को इसकी शिकायत की गई थी ।
इसके बाद भोपाल और धार झाबुआ की संयुक्त टीम बनाकर मेघनगर की पांच कंपनियों जिनमे रॉयल एग्री टेक, मोनी मिनरल एंड ग्राइंडर, बालाजी एग्रो ऑर्गेनिक एंड फर्टिलाइजर, एग्रो फाएस इंडिया लिमिटेड, त्रंबकेश्वर एग्रो इंडस्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर खाद के सैंपल लिए गए ।
RBI ने किया ऐलान , अब 70 साल में रिटायरमेंट होने निजी बैंको के मुखिया…
जिस को जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे गए जिसके बाद जांच में सभी खाद फैक्ट्रियों के सैंपल में त्रुटि पाई गई । जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा सभी अमानत खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों का लाइसेंस निरस्त कर उपलब्ध स्टॉक व रखें माल को रोकने के आदेश जारी किए गए। झाबुआ अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में शुद्ध पर युद्ध की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।