कमलनाथ कॉर्पोरेट सोच के, इसलिए हो रही फिजूलखर्ची

भोपाल। 2019 में होने वाले चुनावों की आहट से पक्ष-विपक्ष में लगातार घमासान जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ ‘कॉर्पोरेट सोच के व्यक्ति हैं, इसलिए फिजूलखर्ची हो रही है।

राज्य की सत्ता में हुए बदलाव के बाद मुख्यमंत्री आवास को नया रूप दिए जाने का अभियान जारी हैं। इसे नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने फिजूलखर्ची बताया है।

भार्गव ने गुरुवार देर रात को ट्वीट कर कहा, “कमलनाथ उद्योग पति हैं और उनकी सोच भी कॉर्पोरेट है। इसीलिए जनता के पैसे से फिजूलखर्ची हो रही है। साढ़े छह सौ करोड़ रुपए में मंत्रालय का नया भवन बना है। बैठकें और सारे ऑफिस वर्क हो सकते हैं, ऐसे में सीएम हाउस में बड़ी राशि खर्च करके सुविधाएं बढ़ाना गलत है।”

नगर निगम मेयर पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप

भार्गव के इस बयान को कमलनाथ की उस बात से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में फिजूलखर्ची नहीं होगी।

LIVE TV