
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो जगजाहिर है. उनके फैंस कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. आम लोगों के साथ सलमान के फिल्म इंडस्ट्री में भी चाहने वालों की कमी नहीं है. सलमान की एक्टिंग और पर्सनालिटी के तो करोड़ों लोग दीवाने हैं. अब इस लिस्ट में कमल हासन का नाम भी शामिल हो गया है. वह सलमान की तारीफ के साथ अमिताभ बच्चन की आलोचना कर रहे हैं.
कमल को बिग बी से कहीं ज्यादा सलमान अच्छे लगते हैं. कमल हासन को होस्ट के तौर पर बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन से कहीं ज्यादा सलमान पसंद हैं.
कमल को सुल्तान की अप्रोच बिग बी से कहीं ज्यादा बेहतर है. कमल ने कहा, ‘मैंने अमित जी और सलमान को शो होस्ट करते हुए देखा है. मुझे सलमान का काम ज्यादा पसंद आया. सलमान के अप्रोच में एक सच्चाई है. मैं भी कभी कुछ ऐसा ही करना चाहता हूं, लेकिन किसी दूसरे अंदाज में.
इसके बाद कमल से बाहुबली 2 की सक्सेस और फिल्म के बारे में पूछा गया. उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘यह फिल्म इंडस्ट्री की शानदार फिल्म है. फिल्म के सभी मेंबर ने बहुत मेहनत की है, लेकिन अगर वह यह कहते हैं कि उन्होंने हॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है, तो जरा अपने ‘घोड़ों’ को संभालें, क्योंकि यह घोड़े (कंप्यूटर ग्राफिक्स) के हैं.
खबरों के मुताबिक, कमल का पहला रियलिटी शो ‘हसन बिग बॉस’ विजय चैनल पर 18 जून से टेलीकास्ट होगा.
इन दिनों कमल अपने शो की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही वह अपकमिंग फिल्म शाबाश नायडू की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. कमल की फिल्म विश्वरूपम की शूटिंग पूरी हो चुकी है.