मजाक के बाद इस एक्ट्रेस ने की कटरीना की तारीफ
मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड’ दिए जाने पर की गई अलोचनाओं के बीच दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला उनके बचाव में आई हैं। उन्होंने कहा कि कटरीना इस पुरस्कार की हकदार हैं। मुंबई में आयोजित प्रियदर्शनी अकादमी के 32वीं ‘एनिवर्सिरी ग्लोबल अवार्ड्स’ समारोह में सोमवार को दोनों एक्ट्रेस मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें ; ब्रैड-एंजेलिना नहीं समझ पाएं एक दूसरे को, लिया तलाक का फैसला
इस समारोह में जहां एक ओर कैटरीना को ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड’ से नवाजा गया, वहीं जूही को प्रियदर्शनी अकादमी के 32वीं ‘एनिवर्सिरी ग्लोबल अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें ; जिसकी दुनिया में हंसी उड़ाई, अब उसके साथ विशाल काट रहे दोस्ती की मलाई
कटरीना कैफ हैं हकदार
जूही ने कहा, ” कटरीना के पास 10 सुपर-डुपर हिट फिल्में हैं। मुझे लगता है कि वह इस पुरस्कार की हकदार हैं। वह काफी सुंदर और अपने काम के प्रति समर्पित हैं।”
इससे पहले स्वरा भास्कर ने भी इस पुरस्कार के नवाजे जाने पर कैटरीना को सराहा था।
आलोचकों पर तंज कसते हुए ‘निल बटे सन्नाटा’ की जूही ने अपने कॉलम में लिखा था, ” कटरीना को चाहे अच्छे कलाकारों की सूची में रखा जा रहा हो या नहीं, लेकिन यह सच है कि वह बेहद परिश्रमी, अनुशासित और मेहनती कलाकार हैं और यह उनके काम में नजर आता है।”
उन्होंने कहा, “किसी भी क्षेत्र का कलाकार चाहता है कि उसके परिश्रम का सम्मान हो।”
कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अनुराग बसु की इस फिल्म में रणबीर कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
जूही ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि उन्हें अली अब्बास जफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में एक बार फिर जोया के किरदार में देखा जाएगा। यह 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है।