कंगना ने फिर साबित किया कि वही हैं बॉलीवुड की क्वीन
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बोल और विवादों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
अब कंगना अपनी एक्टिंग और ड्रेसिंग स्टाइल से सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं.
यह भी पढ़ें; अक्षय की रुस्तम के लिए रजनीकांत ने किया खास ट्वीट
उन्होंने अपने इंडियन लुक से यह बता दिया है कि वही बॉलीवुड की क्वीन हैं.
कंगना ने शॉर्ट फिल्म ‘डोंट लेट हर गो’ के लांच पर बेज कलर की साड़ी पहनकर आई थीं.
साथ ही उन्होंने काली बिंदी और मोतियों का नेकपीस पहना हुआ है.
यह भी पढ़ें; ‘रॉकस्टार’ और ‘बैंजो’ की तुलना करने पर नाराज हुए रितेश
इस इंडियन लुक में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कंगना के इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया.
कंगना रनौत की शॉर्ट फिल्म
कंगना इस फिल्म में देवी लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी.
फिल्म ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर बेस्ड है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि गंदगी फ़ैलाने से लक्ष्मी जी रूठ के चली जाती हैं.
कंगना के साथ ईशा कोपिकर और ओम पुरी भी लीड रोल में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें; जानिए क्यों है डायना को दीपिका पर गर्व
महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म की तारीफ की है.
उन्होंने ने कहा कि वातावरण को साफ़ रखना हमारी जिम्मेदारी है.
यह मिशन मोदी सरकार का ही नहीं हमारा भी है.
हाल ही में कंगना ने सुपरस्टार सलमान खान के ‘रेप्ड वुमन’ पर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी और उन्होंने माफी भी मांगी थी.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=jezSduqsRjs]