कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ का नया पोस्टर लॉन्च

कंगना की फिल्‍ममुंबई। कंगना रानौत की अपकमिंग फिल्म ‘सिमरन’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। कंगना की फिल्‍म ‘सिमरन’ के नए पोस्टर के साथ इसके ट्रेलर लॉन्‍च के समय की जानकारी दी गई है।

फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर आज शाम 5:30 बजे के बाद होगा। अबतक फिल्‍म के कुछ पोस्‍टर और टीजर लॉन्‍च हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कैदी बंद का तीसरा गाना ‘जुनूनी’ लॉन्‍च, दिखा निगाहों-निगाहों वाला प्यार

फिल्म ‘सिमरन’ का टीजर भी अच्‍छा था। लेकिन टीजर ने कंगना की फिल्‍म ‘क्वीन’ की याद दिलाई थी। अब ये देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि सिमरन का ट्रेलर कंगना की फिल्‍म क्वीन से कितना अलग होता है।

टीर देखकर अटकलें लगार्इ जा रही हैं कि बाकी फिलों की तरह कंगनी अपनी यह फिल्‍म में भी ‘वुमन सेंट्रिक’ हो सकती है। टीजर और पोस्‍टर में केवल कंगना ही नजर आई हैं।

फिल्म के बाकी किरदारों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। नए पोस्‍टर में भी कंगना ही नजर इाई हैं। नाए पोस्‍टर में कंगना के अलावा फिल्‍म की रिलीज डेट लिखी हुई है।

यह भी पढ़ें: तीसरे गाने में दिखी क्‍यू‍टीफुल कृति की ‘ट्विस्‍ट कमरिया’

कंगना की फिल्‍म सिमरन पर्दे पर 15 सितंबर को लॉन्‍च होने वाली है। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन हंसल मेहता ने किया है। सिमरन फिल्‍म को अपूर्व असरानी ने प्रोड्यूस की है।

कंगना नेपोटिज्‍म के मुद्दे के अलावा इस फिल्‍म को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। बीत दिनों खबरें थी कि कंगना फिल्म की एडिटिंग में भी दखलअंदाजी करने लगी हैं। हालांकि फिल्म के डायरेक्‍टर और टीम ने इस बात का सिरे से इनकार किया है।

 

 

LIVE TV