
नई दिल्ली। यदि आप भी उन यूजर्स में से हैं जो अपने सिस्टम में ऑपरेटिंग सिस्टम 7 यूज कर रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपना डेटा बैकअप तैयार कर लेना चाहिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट इस विंडोज़ बंद करने के मूड में है।

बता दें कंपनी का लक्ष्य है 2009 में रिलीज़ हुई विंडोज़ 7 को 10 साल बाद बंद कर विंडोज़ 10 को 1 बिलियन इंस्टॉल तक पहुंचाना। फिलहाल विंडोज़ 10 800 मिलियन डिवाइस पर काम कर रहा है।
कंपनी ने 22 जुलाई 2009 को विंडोज 7 रिलीज किया था। इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने इसे बंद करने का नोटिफिकेशन देने का फैसला कर लिया था। कंपनी द्वारा दी जा रही नोटिफिकेशन विंडोज अपडेट की नोटिफिकेशन की तरह नजर आती है।
जिसमें लिखा है, ’10 साल की सेवा के बाद 14 जनवरी 2020 को वो आखिरी दिन होगा जब कंपनी विंडोज 7 वाले कंप्यूटर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराएगी। हम जानते हैं कि बदलाव काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए हम आपको पहले ही जानकारी दे रहे हैं ताकि आप अपना डेटा और फाइल्स बैक अप कर सकें।’
यूजर्स के लिए नया अपडेट विंडोज अपडेट ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अगर यूजर ने ऑटोमैटिक अपडेट का ऑप्शन चुना हुआ है, तो अपडेट खुद ही डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा। यदि यूजर बार-बार नोटिफिकेशन नहीं पाना चाहते तो उन्हें ‘डू नॉट रिमाइंड अगेन’ का ऑप्शन चुनना होगा।
निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी हमारे गठबंधन का हिस्सा हैं – अखिलेश
माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 को बंद करने जा रही है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 के यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी अब विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपडेट उपलब्ध नहीं कराएगी।
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ये चाहती है कि यूजर विंडोज 7 से विंडोज 10 पर अपग्रेड करें। लेकिन बता दें नोटिफिकेशन में विंडोज 10 के बारे में कुछ ज्यादा जानकरियां नहीं आ रही हैं। इसके लिए आपको विंडो 7 की साइट पर विजिट करना पड़ेगा।