एसपी की अध्यक्षता में मनाया गया स्मृति दिवस, शहीद पुलिस कर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी- जहां पूरे देश में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। वही अमेठी में भी शहीद स्मृति दिवस पर अमेठी कस्बा स्थित पुलिस लाइन में एसपी ख्याति गर्ग के अध्यक्षता में पुलिस स्मृति दिवस आयोजित हुआ।

f

जिसमे डियूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जनपद के सभी सर्किल के सीओ और सभी थानाप्रभारी और पुलिस कर्मियों ने शहीदों को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। यह दिवस इसलिए मनाया जाता है।

क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। इस लड़ाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

सालभर में 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। सितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।

अब बिना पैसे खर्च किए घर पर ही लड़कियां अपने बालों को कर सकती हैं स्ट्रेट , जाने कैसे…

स्वतंत्रता से लेकर इस साल अगस्त तक 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है। सितंबर 2018 से इस साल अगस्त तक शहीद होने वाले राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की संख्या सबसे अधिक 67 है।

LIVE TV