एमआईसी ने रायपुर नगर निगम के जोनो की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 करने के प्रस्ताव की अनुशंसा

रिपोर्ट- अमर सदाना

राजधानी-रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के तृतीय तल सभा कक्ष में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेश शर्मा, रितेश त्रिपाठी, कुमार मेनन, अंजनी राधेश्याम विभार, सर्वश्री सतनाम सिंह पनाग, नागभूषण राव यादव, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, द्रौपती हेमंत पटेल, सर्वश्री सुन्दर लाल रूखमणी जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, उपायुक्त एसपी साहू, निगम सचिव व जोन कमिश्नर विनोद पांडे, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। एमआईसी की बैठक में पहली बार एमआईसी की बैठक को लेकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी एमआईसी सदस्यों का बैठक में स्वागत किया।


महापौर ने कहा कि सबके मन मे यह भावना है कि ऐसा काम किया जाये कि रायपुर देश में स्वच्छता में अव्वल नंबर का शहर बन सके। ज्यादा से ज्यादा कार्य रायपुर में सुचारू तरीके से संचालित हो। उन सभी का लक्ष्य रायपुर में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करना है।

 

LIVE TV