एपल नाइक प्लस घड़ी भारत में 28 अक्टूबर से उपलब्ध
सैन फ्रांसिसको| फिटनेस के शौकीनों के लिए वॉटर रेसिस्टेंट घड़ी एप्पल नाइक प्लस भारतीय बाजार में 28 अक्टूबर से बिक्री के उपलब्ध होगी।
एप्पल नाइक प्लस
नाइक प्लस के 38 एमएम डायल कीमत 32,900 रुपये और 42 एमएम डायल की कीमत 34,900 रुपये रखी गई है। ये घड़ियां नाइक डॉट कॉम, चुनिंदा नाइक स्टोरों के अलावा एपल ऑथराइज्ड रिसेलर और चुनिदा खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगी।
एप्पल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ विलियम्स ने बताया, “अब तक इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम नाइक प्लस घड़ी को लांच कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।”
नाइक प्लस में बिल्ट इन जीपीएस फीचर है।