एनटीपीसी हादसा : राहुल ने की घायलों से मुलाकात, मरने वालों की संख्या 30 पार

एनटीपीसीनई दिल्ली। यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। कल प्रमुख सचिव गृह ने 19 मौतों की पुष्टि की थी। लेकिन देर रात इलाज के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

वहीं हादसे में तीन एजीएम स्तर के झुलसे अफसरो को दिल्ली भेज दिया गया गया है। पुलिस ने इन अधिकारियों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयरपोर्ट तक भेजा गया। एयर एम्बुलेंस के जरिए तीनों अफसर दिल्ली भेजे गए।

इलाज के लिए लखनऊ के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं NTPC ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है। राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम ऊंचाहार पहुंच चुकी है।

दर्दनाक हादसे की वजह से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़ रायबरेली पहुंच गए हैं। अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल ने बॉयलर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। हुल के साथ प्रियंका गांधी और राज बब्बर भी हैं। राहुल गांधी ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

वहीं बता दें कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल हुए लोगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया और जो लोग घायल हुए हैं उनके लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया।

झुलसे लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लखनऊ के KGMU, सिविल, लोहिया, PGI अस्पताल को अलर्ट पर रखा है।

रायबरेली शहर में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका हेल्पलाइन नंबर- 0535-2703301, 0535-2703401, 0535- 2703201 है।

LIVE TV