एटीएम(ATM) धारकों के लिए बड़ी खबर, एटीएम (ATM) से पैसे निकालना पड़ सकता है महंगा

आने वाले दिनों में एटीएम (ATM) धारकों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक एटीएम से पांच हजार रुपये से ज्यादा की पैसे निकालने पर आपको एडिशनल चार्जस देने पड़ सकते है। ये चार्जस आपके पांच ट्रांजैक्शन में शामिल नहीं होगे।  आपको बता दें, एटीएम (ATM) से एक बार में पांच हजार से ज्यादा की राशि निकालने पर एटीएम धारकों को 24 रुपये तक का एडिसनल चार्ज  देना पड़ सकता हैं।

एक महीनें में  एटीएम से पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन किए जा सकते है, जिसके बाद अगर उसी महीने में छठा ट्रांजैक्शन किया गया तो उसके लिए एटीएम 20 रूपये का चार्ज काटे गा।बताया जा रहा है कि, भारतीय रिजर्व बैंक की एटीएम शुल्क की समीक्षा के लिए गठित की गई समिति ने यह निर्णय लिया है। इसके आधार पर बैंक आठ साल बाद एटीएम शुल्क में बड़े  बदलाव करते हुए कहा है कि दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में एटीएम से लेन-देन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

LIVE TV