एटा में घर के बाहर से 2 साल के मासूम का अपहरण, अभी तक नहीं लग सका सुराग
Report – R.B.Dwivedi/Etah (U.P)
उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद शबे के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए अपहरण और अपहरण कर्ताओ पर शिकंजा कसने का दावा किया था जो कागजों तक ही सिमट कर ही रह गया।
ताजा मामला एटा का है जहाँ एक 2 साल के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जीटी रोड से सटे हिन्दू नगर में घर के बाहर खेल रहे 2 साल के बच्चे को कुछ अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया और फरार हो गया।
परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, वही पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के हिन्दू नगर का है जहा घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम बच्चे को टॉफी का प्रलोभन देकर बच्चे को साइकिल पर बैठाकर फरार हो गया।
ये अपहरणकर्ता कई दिनों से लगातार इस बच्चे की फिराक में आ रहा था और रोजाना 4 दिन से लगातार मोहल्ले में आकर बच्चे को खाने पीने की चीजें रोज देता था।
परिवार वालों से भी घुल मिलकर दोस्ती कर ली थी और मासूम के परिजनों को वो अपना नाम अजबिन नवी बताता था। वही बच्चे को टॉफी दिलाने के बहाने साइकिल पर बैठा कर फरार हो गया काफी तलाश किया पर वो नही मिला।
वही 2 साल के मासूम को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और माँ तो अपने कलेजे के टुकड़े की फ़ोटो को सीने से लगाकर याद करते करते फ़फक फफक कर रो पड़ती है और बेहोश हो जाती है।
चालान काटने को लेकर हुए विवाद में ट्रैफिक दरोगा की जमकर पिटाई, 2 लोग गिरफ्तार
वही पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में अपहरण की आईपीसी की धारा 364 के तहत एफआईआर दर्ज तो करा दी है।
मासूम का अभी कोई सुराग नही लग सका है और थाना कोतवाली नगर पुलिस समेत एसओजी टीम भी अपहरण कर्ताओ व बच्चे की तलाश में जुट गई है।
वही जब इस मामले पर हमने पुलिस अधिकारियों से बात की तो कैमरे से बचते हुए मामले की जल्द खुलासा करने की बात कह रहे है।