प्रत्यूषा से पहले भी काई सितारों ने खत्म की है जिंदगी
एजेन्सी/ फिल्म नगरी में हर कोई चमकना चाहता है। हर किसी को नाम, शोहरत और दौलत चाहिए, लेकिन जब ये चीज़े इन सितारों से दूर होती हैं तो कुछ अपना लेते हैं मौत का रास्ता। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब टीवी या फिल्म जगत से जुड़ी किसी अभिनेत्री ने ऐसा कदम उठाया हो।
इससे पहले भी फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं हैं, जिसने पूरी इंडस्ट्री के लोगों को हिलाकर रख दिया। उनमें से कुछ घटनाओं की वजह बाद में पता चल गई तो कुछ अभी भी अबूझ पहेली बनीं हुई हैं। जानें उन सितारों के बारे में जिन्होंने वक्त से पहले दुनिया को कह दिया अलविदा…
प्रत्यूषा बनर्जी
टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। प्रत्यूषा की लाश अंधेरी वेस्ट स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
जिया ख़ान
फ़िल्म निशब्द, गजनी और हाउसफुल में काम कर चुकी जिया ख़ान ने 3 जुलाई 2013 को अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। करियर में सफलता और प्यार में धोखे की वजह से जिया ने मौत को गले लगा लिया।
शिखा जोशी
हाल ही में अभिनेत्री शिखा जोशी अपने घर में मृत पाई गईं। उन्होंने फ़िल्म ‘बी.ए पास’ में काम किया था। शिखा ने मरने से पहले कुछ लोगों पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
वर्षा भोंसले
मशहूर गायिका आशा भोंसले की बेटी वर्षा अपने वैवाहिक संबंधों को लेकर निराश थीं। वर्षा ने साल 2012 में खुद को गोली मार ली। इससे पहले वर्षा 2008 में भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी थीं।
कुलजीत रंधावा
कुलजीत ने कैट्स, कोहिनूर और हिप हिप हुर्रे जैसे कई धारावाहिकों में काम किया था। साल 2006 में उन्होंने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में इसका कारण मानसिक तनाव बताया।
विवेका बाबाजी
कामसूत्र के विज्ञापन से चर्चा में आई विवेका बाबाजी ने 25 जून 2010 को 37 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। इसके अलावा 1993 में उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और मिस मॉरीशस भी रह चुकी थीं। माना जाता है कि निजी ज़िंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव के कारण विवेका ने अपनी जान दी।
नफीसा जोसफ़
1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स की विजेता, मॉडल और एमटीवी चैनल में वीडियो जॉकी रह चुकी नफीसा ने 29 जुलाई 2004 को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जोसफ़ के माता-पिता का कहना है कि शादी टूटने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
सिल्क स्मिता
दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा रह चुकी सिल्क स्मिता ने अनेक दिक्कतों का सामना करते हुए फ़िल्मी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई, लेकिन जब दिक्कतों ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा तो 23 सितंबर 1996 में ख़ुदकुशी कर ली। सिल्क के जीवन पर ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है।
दिव्या भारती
दिव्या भारती फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम, जिसने महज 19 साल की उम्र में वो ऊंचाईयां हासिल कर ली थीं, जिसे पाने के लिए कई अभिनेत्रियों को सालों मेहनत करनी पड़ती है। 90 के दशक में दिव्या नंबर वन हिरोइन हुआ करती थीं, लेकिन इतनी छोटी उम्र में उनकी मौत सबको हैरान करनेवाली खबर थी। दिव्या की मौत 5 अप्रैल 1993 में हुई थी।