बॉलीवुड में डेब्‍यू के लिए आमिर के बेटे ने उठाया पहला कदम

एक्‍टिंग में डेब्‍यूमुंबई। लंबे समय से बालीवुड में स्‍टार किड्स के डेब्‍यू की खबर सुर्खियों में है। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ही नहीं इस लिस्‍ट में कई नाम शुमार हैं। हर अगले दिन एक नए स्‍टार किड का नाम जुड़ जाता है। अब आमिर खान के बेटे जुनैद एक्‍टिंग में डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, आमिर खान के बेटे जुनैद बॉलीवुड में डेब्‍यू के लिए पहला कदम उठाने जा रहे हैं। एक्‍टिंग में डेब्‍यू करने की लिस्‍ट में जुनैद का नाम अचानक से सामने आया है। हालांकि आमिर के फैंस शुरुआत से ये जानने में उत्‍सुक रहे हैं कि आखिर जुनैद बॉलीवुड में कब कदम रखेंगे।

यह भी पढ़ें: इस एक्‍टर की पत्‍नी 1 महीने से जेल में बंद, लगे गंभीर आरोप

साल 2017 अपनी शुरुआत से ही स्‍टार किड्स के डेब्‍यू की खबरों से भरा हुआ है। शुरुआती दौर में केवल सैफ अली खान की बेटी सारा और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी डेब्‍यू की दौड़ का हिस्‍सा थीं लेकिन समय के साथ इसमें एक न एक नाम जुड़ता गया।

यह भी पढ़ें: ‘हसीना’ को एक बार फिर मिली तारीख, सितम्बर में होगी हाजरी

बीते दिनों चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे का नाम भी बॉलीवुड में डेब्‍यू की लिस्‍ट में शामिल हुआ था।

आमिर के बेटे जुनैद फिलहाल बॉलीवुड में नहीं बल्कि एक्‍टिंग में डेब्‍यू करने जा रहे हैं। ये उनका बॉलीवुड में डेब्‍यू के लिए पहला कदम है। जुनैद जल्‍द ही कासर थाकोरे पदमासी के एक प्ले से एक्टिंग में डेब्यू करेंगे।

खबरों के मुताबिक, इस प्‍ले के लिए खुले ऑडीशन रखे गए थे। ऑडीशन में जुनैद ने भाग लिए, जिसके बाद वह प्‍ले का हिस्‍सा बन गए।

LIVE TV