एक्सरसाइज करते वक्त आप रोज करते हैं ये 3 सामान्य गलतियां, आज से ही करें बंद

जल्द असर के लिए जरुरत से ज्यादा मेहनत करना –
शरीर पर जल्द असर दिखे इसके लिए कई लोग एक ही दिन में जरुरत से ज्यादा पसीना बहाने लगते हैं। ये मांसपेशियों में दर्द और चोट का कारण बनता है। व्यायाम के शुरूआती दौर में ऐसा करना आपके लिए भविष्य में भारी समस्या बन सकता है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन के अनुसार, व्यायाम की शुरुआत निचले स्तर से और धीमे करें।
अंडर ट्रेनिंग –
विशेष फिटनेस परीक्षण के बिना, यह जानना असंभव है कि आप कितनी तीव्रता से व्यायाम कर सकते हैं। शारीरिक गतिविधि की तीव्रता आपके फिटनेस स्तर के आधार पर अलग हो सकती है। किसी भी व्यायाम की शुरुआत करने से पहले ये जानना आवश्यक है की आपका शरीर उसके लिए तैयार है या नहीं। साथ ही, विभिन्न प्रकार के व्यायाम पर आप कितना समय दे सकते हैं। किसी भी नए व्यायाम की शुरुआत से पहले ट्रेनर से जानकारी अवश्य लें।
https://www.youtube.com/watch?v=47-2kBdesBk
LIVE TV