एकांत में खड़ी ट्राली को लेकर रफुचक्कर हो जाते थे ये शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर की मंडावर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने चोरी की गई दो ट्राली, एक तमंचा और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। तीनों आरोपी पिछले काफी दिनों से ट्रैक्टर ट्राली को चुराकर उन्हें ओने पौने दामों में बेचने का काम क्या करते थे।

आपको बता दें कि जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने तीन शातिर ट्राली चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर देवेंद्र ,जितेश और रजनीश बेहद शातिर किस्म के चोर हैं। वह पिछले काफी समय से सड़क किनारे एकांत में खड़ी ट्राली को अपने ट्रैक्टर ले जाकर चोरी करते थे। इसके बाद उस ट्राली को औने-पौने दामों पर बेंच दिया जाता था।

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो ट्राली बरामद किया है। इसी के साथ ट्रालियों को चुराने के लिए इस्तेमाल होने वाले दो ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है। एक तमंचा और दो चाकू बरामद किए हैं। इस मामले में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों शातिर किस्म के है इनके खिलाफ गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट- महेंद्र सिंह, बिजनौर)

LIVE TV