
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में व्यापक तौर पर सुधार लाने के मकसद से नवनिर्वाचित योगी सरकार ने छेड़छाड़ का शिकार होने वाली महिलाओं से किया गया अपना वादा पूरा करते हुए हर जिले में एंटी रोमियो दल गठित कर दिया है।उत्तर प्रदेश के डीजीपी के मुताबिक एंटी रोमियो दल बनाने का आदेश सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला अधिकारियों को दे दिया गया। हर जिले में एंटी रोमियो दल को क्षेत्र के जोनल आईजी मॉनिटर करेंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में एंटी रोमियो दल बनाने का वादा किया था।वहीं खुद योगी आदित्यनाथ भी इस मुद्दे को बार-बार अपनी रैलियों में उठाते रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को आईजी कार्यालय से जारी प्रेसनोट में किया गया। इसके तहत अब महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही करने के लिए यह दल मुख्य भूमिका में रहेगा और पूर्णरूप से इसमें रोकथाम और कमी लाने का प्रयास करेगा।