13 कट और A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी उड़ता पंजाब

मुंबई। विवादों से घिरी उड़ता पंजाब को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने रविवार को 13 कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया. पहलाज निहलानी ने कहा कि उन्हें कभी भी फिल्म के नाम से कोई आपत्ति नहीं थी. इस फिल्म का नाम उड़ता पंजाब ही रहेगा.

उड़ता पंजाब
पहलाज की अध्यक्षता में आठ लोगों की टीम ने फिल्म देखी और 13 कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति दे दी.

पहलाज ने पास की उड़ता पंजाब

एक कार्यक्रम के दौरान निहलानी ने कहा कि सेंसर बोर्ड में बदलाव होने चाहिए. मैंने फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से करप्शन को खत्म किया है और इसीलिए प्रोड्यूसर्स को मुझसे समस्या हो रही है. बोर्ड ने पिछले डेढ़ साल में 3500 फिल्में पास की हैं, जिसमे 75 प्रतिशत बिना किसी कट के पास की गई हैं. मैं 50 साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूं. पहलाज निहलानी पिछले साल जनवरी में इस पद के अध्यक्ष बने थे.

पहलाज ने टीवी सीरियल्स और उनकी भाषा को भी आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा कि टीवी सीरियल्स के कंटेंट पर लगाम लगाने की जरूरत है. हालांकि ये मेरा काम नहीं है पर इस पर ध्यान देना चाहिए. बाबा जी का ठुल्लू शब्द को पहलाज ने आपत्तिजनक बताया.

पहलाज ने इससे पहले सफाई देते हुए कहा था कि मैंने कभी भी नहीं कहा कि मैं मोदी जी का चमचा हूं, यदि कोई मुझे पीएम मोदी का चमचा मानता है तो मुझे कोई परहेज नहीं है।

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलना कोई बुरी बात नहीं है।

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांज मुख्य किरदारों में हैं. पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ रहे ड्रग्स के चलन की समस्या पर बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है.

LIVE TV