
उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के 36 घंटे बड़ा खुलासा हुआ है। उरी में घुसे आतंकवादियों का सफाया करने के बाद उनकेे बाद से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। सेना के डीजीएमआेे लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह के मुताबिक, उरी में सेना का ऑपरेशन पूरा हो गया है। आतंकियों के पास से 4 एके राइफल, 4 ग्रेनेड लॉन्चर, 4 बैरेल ग्रेनेड मिली हैं।
यह भी पढ़ें : उरी का बदला अलीगढ़ में लिया… अब नहीं मिलेगी कोई माफ़ी
उरी में सेना पर हमले के पीछे पाकिस्तान
उन्होंने बताया कि हथियारों की इस खेप में 39 अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर, 5 हैण्ड ग्रेनेड, दो रेडियो सेट, 2 मानचित्र और 2 जीपीएस सिस्टम भी शामिल है। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य उपकरण मिलने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आतंकियों को ट्रेनिंग देने में पाकिस्तान की आर्मी का भी हाथ है।
डीजीएमअो लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि उरी में सेना मुख्यालय में घुसे आतंकी खाना भी लेकर आए थे। उनके पास से खाने और दवाओं के तमाम पैकेट मिले हैं। ये सब पाकिस्तान मेड हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने आखिरकार जोड़े हाथ, कहा-हर हर मोदी
We reserve the right to respond to any act of the adversary at the time and place of our own choosing: DGMO Lt Gen Ranbir Singh
— ANI (@ANI) September 19, 2016
सेना के मुताबिक इतनी बड़ी प्लानिंग देखकर लग रहा है कि आतंकी जो चाहते थे, वह नहीं हो पाया। जनरल सिंह ने बताया कि बीते तीन-चार साल में आतंकी घुसपैठ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2016 में अब तक 17 बार घुसपैठ की कोशिश की गई। इससे साफ है कि आतंकी भारत और खास कश्मीर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि इस साल सेना के जवानों ने मुठभेड़ में 141 आतंकियों को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि हम इन कायरतापूर्ण हरकतों का जवाब देने का माद्दा रखते हैं। इस बार समय और जगह हम तय करेंगे। जवाब देने की बारी अब हमारी है।