उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. तरण आदर्श के अनुसार फिल्म पहले ही अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी. इसके साथ ही फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बीते 11 जनवरी को रिलीज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर दी है.
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”जब अधिकतर फिल्में 10 दिन में सिनेमाघरों से निकल जाती है वहीं थियेटर्स में उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने 100 दिन कर लिए है. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.”
मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ पहुंची 50 करोड़ के पार
While *most films* run out of fuel in 10 days, #Uri completes 100 days in theatres… An achievement that's extremely rare in today's times. #UriTheSurgicalStrike pic.twitter.com/ZUjHbV8jVW
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2019
https://www.instagram.com/p/BsqJVUlFhi_/?utm_source=ig_embed
गौरतलब है कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दी है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय की रिलीज के बाद भी उरी सिनेमाघरों में काबिज रही थी. इसके अलावा टोटल धमाल, केसरी, मणिकर्णिका और लुका छिपी जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद भी फिल्म की टिकटें बिकना जारी रहा था.