उन्नाव रेप पीड़िता की सलामती के लिए बलिया के बसपा विधायक करेंगे कावड़ यात्रा 

रिपोर्ट- Manoj Chaturvedi/बलिया

बलिया जनपद के रसड़ा विधानसभा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह उनाव रेप पीड़िता के जीवन की सलामती के लिए सौ किलोमीटर से अधिक नंगे पाँव पैदल यात्रा कर हज़ारो लोगों के साथ बोलबम में भोलेशंकर का जलाभिषेक करेंगे.

unnao rape case

बलिया से हज़ारों लोंगो के साथ विधायक उमाशंकर सिंह झारखंड प्रदेश के सुल्तानगंज से 100 किलोमीटर नंगे पाँव पैदल चलकर देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक कर उनाव रेप पीड़िता की सलामती के लिए दुआ करेंगे.

IND vs WI: World Cup 2019 का सपना टूटने के बाद, आज पहली बार मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

बसपा विधायक पिछले 25 सालों से अपने लगातार सावन महीने में देवघर जाते है.

LIVE TV