उधार माँगने पर युवक पर जानलेवा हमला

9604a229-b954-4333-bd78-0999b4e1f201मेरठ -परिक्षितगढ के ग्राम अल्लिपुर मे उधार पैसे माँगने पर युवक पर सरियो व लाठी से जानलेवा हमला किया पीड़ित सोनु गिरी के अनुसार करण गिरी पुत्र जीवन गिरी हरिद्वार मे एक साथ नोकरी करते है दो महीने पहले करण ने पीड़ित सोनु से 70000 रूपये उधारी लिये थे और 15 दिन मे वापिस लौटानेे के लिए कहा था जब भी   पीड़ित सोनु करण से अपने पैसे माँगने जाता तो वह कुछ ना कुछ बहाना बना देता रोज की तरह आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पीड़ित सोनु जब करण के घर पैसे माँगने गया तो वहाँ पर मोजूद करण व उसके भाई ने सरियो व लाठी से पीड़ित सोनु पर जानलेवा हमला कर दिया हमले मे बूरी तरह घायल सोनु ने परिक्षितगढ थाने मे दी गई तहरीर मे करण पुत्र जीवन व विष्णु पुत्र चंदन को नाम दर्ज कराया है पीड़ित सोनु को अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है

LIVE TV