उत्तराखंड : प्रदेश में राजनीतिक भूचाल के बीच 2 दिन से खामोश है इस नेता का ट्विटर अकाउंट

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के मुखिया का चेहरा बदलना तय है। अनुमान है कि इस मामले में आज शाम तक कोई फैसला हो जाएगा। हालांकि नया चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जो नाम सामने आए हैं उनमें अनिल बलूनी का नाम भी आगे आ रहा है। हालांकि अनिल बलूनी एक ऐसा नाम हैं जिनका ट्विटर अकाउंट दो दिनों से खामोश है।

वह वक्त जब उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है उस समय भाजपा के प्रवक्ता बलूनी ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के अनुसार बलूनी की सोशल मीडिया पर चुप्पी कई मायनों में अहमियत रखती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विशेषज्ञ मानते हैं कि सोशल मीडिया पर बैटिंग से बेहतर वह मैदान पर उतर कर आगे का रास्ता बना रह हैं।

वहीं इससे इतर दूसरी ओर जिन नेताओं के नाम सीएम पद में सामने आ रहे हैं वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि बलूनी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी भी तरह की पैरवी में कोई खामी न रहे इसलिए बलूनी ट्विटर से दूर राजनैतिक पारी को संभालने में लगे हुए हैं।

LIVE TV