उत्तराखंड त्रासदी को लेकर उमा भारती ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात

उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्रलय के बाद बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने आपदा पर चिंता जताई है. भाजपा नेता उमा भारती ने रविवार को कहा कि ग्लेशियर टूटने के कारण हुई त्रासदी चिंता का विषय होने के साथ-साथ चेतावनी भी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मंत्री रहते हुए वह गंगा और उसकी प्रमुख सहायक नदियों पर बांध बनाकर पनबिजली परियोजनाएं यानी हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट (Hydro Power Project) लगाने के खिलाफ थीं।

पहले ले चुकी थीं जायजा

कि उमा भारती, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए -1 के कार्यकाल में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री का पदभार संभाल रहीं थी. इस आपदा को लेकर उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘ ग्लेशियर टूटने से पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा है और भीषण त्रासदी आई. हिमालय के ऋषि गंगा (Rishi Ganga) में हुई ये त्रासदी प्रकृति की ओर से दी गई चेतावनी है।

बांधों के बारे में पहले से ही दी थी जानकारी

अपने अगले ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है, ‘इस संबंध में मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से हिमालय उत्तराखंड के बांधों के बारे में जो हलफनामा दिया था उसमें यही आग्रह किया था कि हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिये गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पनबिजली प्रोजेक्‍ट नहीं बनने चाहिए।’

कैसे पूरी की जा सकती थी बिजली

बीजेपी नेती उमा भारती ने कहा कि बिजली आपूर्ति में होने वाली कमी को राष्ट्रीय ग्रिड से पूरा किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि वह शनिवार को उत्तरकाशी में थीं और अभी हरिद्वार में हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में नंदा देवी ग्लेशियर टूटने से रविवार को धौली गंगा नदी में भीषण बाढ़ आई है।

LIVE TV