उत्तर प्रदेश: शादी समारोह में खौलती कढ़ाई में गिरी 2 साल की बच्ची, हुई दर्दनाक मौत
एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां शादी समारोह के दौरान एक 2 साल की मासूम बच्ची जलती कढ़ाई में गिर गई। जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव बबरौती में बच्ची अपनी मौसी की शादी में अपने परिजनों के साथ आई थी। मैनपुरी जिले के कुरावली थाना के गांव मोहनपुरा निवासी राघवेंद्र परिवार सहित अपनी ससुराल साली की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। उनके साथ दो वर्षीय पुत्री अज्जू भी थी। बताया जा रहा है कि शादी में हलवाई काम कर रहे थे।
जिनको देखने के लिए मृतका वहां पहुंची और अचानक किसी का धक्का लगने से कढ़ाई में गिर गई। जिसके बाद उसे कढ़ाई से तुरंत निकाला गया लेकिन वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।