इस रोमांटिक अंदाज में अभिनेत्री ने किया ‘Boyfriend’ को हैप्पी बथेडे माई रूह…
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री सष्मिता से कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अक्सर उने साथ ही नजर आते हैं. आज सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन का बर्थडे है और उन्होंने काफी रोमांटिक अंदाज में रोहमन को बर्थडे विश किया है. सुष्मिता ने रोहमन के साथ अपने दो फोटो शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने एक एक्सरसाइज वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सुष्मिता उनके साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BsMZ_oaHOTK/?utm_source=ig_embed
अपनी इस रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माई रूह.. ईश्वर करे दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारी बाहों में हों और तुम दोनों हाथों से उन्हें समेट लो.. आई लव यू.. तुम्हारी खुशी और सेहत के लिए..’
‘आंख नहीं लात मारने’ की बात कर रहे कांग्रेस सरकार के मंत्री
हाल ही में सुष्मिता निर्देशक एस एस राजामौली के बेटे की शादी में हिस्सा लेने अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंची थीं. इस शादी में भी रोहमन सुष्मिता के साथ ही थे. बता दें कि लंबे समय से इन दोनों के बीच रोमांस की खबरें आ ही रही थीं कि कुछ दिनों पहले खुद सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में सुष्मिता अपने दोस्तों और रोहमन के साथ ताजमहल घूमते दिख रही थी. फिर रोहमन के साथ सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर करके अपने रिश्ते पर चल रही खबरों की पुष्टि की.
42 साल की सुष्मिता सेन का नाम कई सेलिब्रिटीज के अलावा बिजनेसमैस के साथ भी जुड़ चुका है. लेकिन मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है. सुष्मिता का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है.