इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले पांच साल से ज्यादा हुआ मतदान, आप भी जान लें

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों पर सोमवार को हुए मतदान में पिछले चुनाव की तुलना में लगभग एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि सात राज्यों की 51 सीटों पर शाम छह बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 62.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव

जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर मत प्रतिशत 61.75 रहा था। हालांकि इस चरण में पिछले चार चरण की तुलना में मत प्रतिशत सबसे कम रहा।

चार चरणों का मतदान

उन्होंने पिछले चार चरण के मतदान संबंधी प्राप्त अंतिम आंकड़ों के आधार पर बताया कि पहले चरण में 69.50 प्रतिशत, दूसरे चरण में 69.44 प्रतिशत, तीसरे चरण में 68.40 प्रतिशत और चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ था।

अमेठी में राहुल पर स्मृति ईरानी ने लगा दिया ऐसा आरोप, जिससे कांग्रेस होगी पस्त

सक्सेना ने बताया कि झारखंड, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में मतदान बाधित करने की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का स्तर पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है।

LIVE TV