इलेक्ट्रिक कार के मामले में टोयोटा ने मारी बाजी, लांच की सेल्फ चार्जिंग कार “Toyota Vellfire”

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ‘वेलफायर’ को बुधवार को भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी की यह लक्जरी कार खुद चार्ज होती है. टोयोटा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नयी वेलफायर कम ईंधन खपत में ग्राहकों को अच्छा अनुभव प्रदान करती है. साथ ही कार्बन उत्सर्जन भी कम करती है. टोयोटा ने बताया कि इसमें ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलिन हाइब्रिड इंजन है जो 115 अश्वशक्ति की क्षमता प्रदान करता है.

toyota vellfire

टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार ‘Vellfire’

कंपनी ने कहा कि वेलफायर इंजन में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक हाइब्रिड बैटरी भी है जो उत्सर्जन को कम करती है. यह कार चलने के दौरान खुद से चार्ज होती है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी के अनुसार नयी वेलफायर की देशभर के शोरूम में कीमत 79.5 लाख रुपये है.

भारत में लॉन्च हुई 2019 Toyota Fortuner, ये है इसकी सबसे शानदार खासियत…

लांचिंग के बाद हुई 180 बुकिंग-

अब तक 180 इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है. इसमें 20 प्रतिशत से अधिक ग्राहक हैदराबाद से ही हैं. कार की डिलिवरी के लिए इंतजार के बारे में सोनी ने कहा कि कंपनी की कोशिश बुधवार को बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को अप्रैल तक वाहन उपलब्ध कराने की है.

LIVE TV