इस हॉलीवुड डायरेक्टर को भा गया इरफान का किरदार… रिलीज़ को तैयार ‘इनफर्नो’

इरफान खानमुंबई| ‘इनफर्नो’ के निर्देशक रोन हॉवर्ड का कहना है कि फिल्म में इरफान खान के साथ काम करना मजेदार रहा। यह फिल्म 14 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी और निर्देशक को विश्वास है कि दर्शकों के लिए यह काफी रोमांचक होगी।

इस फिल्म में हैरी का किरदार निभाने वाले इरफान ने अपने एक ट्वीट में कहा, “रोबर्ट लेंगडन और द प्रोवोस्ट। एक बेहतरीन सफर होने वाला है। 14 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘इनफर्नो’।”

यह भी पढ़ें; तापसी का ‘पिंक’ किरदार उनकी निजी जिंदगी की असलियत करता है बयां

इरफान खान की तारीफ

इस पर हॉवर्ड ने पोस्ट कर कहा, “इरफान, टॉम हैंक्स, सोनी पिक्स इंडिया। इरफान एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उनके साथ काम करना मजेदार।”

हॉवर्ड की इस तारीफ से खुश इरफान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “इस बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात। शुक्रिया हॉवर्ड।”

यह भी पढ़ें; कपिल के सपोर्ट में आए विवेक ओबरॉय, कहा- कुछ भी नहीं किया गलत

इस फिल्म को अमेरिका में जारी किए जाने से पहले भारत में रिलीज किया जा रहा है।

यह फिल्म ‘द डा विंसी कोड’ और ‘एंजेल्स एंड डिमोन्स’ की सीक्वल है और इसकी शूटिंग इटली, इस्तांबुल और बुडापेस्ट में हुई है।

LIVE TV