जब इमरान हाशमी की हुई रणवीर से तुलना तो लग गई ‘मिर्ची’

 इमरान हाशमीमुंबई| पर्दे पर कामोत्तेजक व किसिंग सीन्स के साथ अपनी एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर इमरान हाशमी का कहना है कि वह किसी तरह की तुलना में यकीन नहीं करते। अपकमिंग फिल्म ‘बेफिक्रे’ में रणवीर सिंह के किसिंग सीन्स के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ‘अगला इमरान हाशमी’ कहा जा सकता है, इमरान ने कहा, “यह कहना गलत होगा। मुझे लगता है कि किसी की किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए। हर एक्टर का अपना व्यक्तित्व होता है।”

यह भी पढ़ें; बिग बी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए उठाई झाड़ू

उन्होंने कहा, “हर एक्टर की अपनी खूबियां होती हैं। हर कोई व्यक्तिगत रूप से काम कर रहा होता है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

यह भी पढ़ें; डरे सलमान ने मान ली हार, अब कभी नहीं जाएंगे इस खूबसूरत जगह

इमरान हाशमी की फिल्म

‘राज’ श्रृंखला की अपकमिंग फिल्म ‘राज रीबूट’ में नजर आने वाले एक्टर ने कहा, “फिल्म ‘राज’ देश में डरावनी फिल्मों के लिए जानी जाती है। मैंने इसके साथ बतौर सहयोगी निर्देशक शुरुआत की थी। मुझे हॉरर फिल्में पसंद हैं।”

फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट के बारे में इमरान ने कहा, “शुरू में मैं एक्टर नहीं बनना चाहता था, पर विक्रम ने बड़ी मदद की, जब मैंने ‘फुटपाथ’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। ‘राज 3’ में उनका काम अद्भुत रहा। कोई भी उनकी तरह हॉरर फिल्में नहीं बना पाता।”

‘राज रीबूट’ 16 सितंबर को रिलीज हो रही है।

LIVE TV