बिग बी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए उठाई झाड़ू
मुंबई| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के प्रति समर्थन जताते हुए शनिवार को यहां महाराष्ट्र में अपने हाथ में झाड़ू उठा ली।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने मुंबई के जे. जे. अस्पताल के आसपास के इलाके में सफाई अभियान का नेतृत्व किया।
यह भी पढ़ें; डरे सलमान ने मान ली हार, अब कभी नहीं जाएंगे इस खूबसूरत जगह
अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
बिग बी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र में स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करते हुए महा क्लीनाथन में।”
‘एनडीटीवी डॉट कॉम’ द्वारा साझा की गई कुछ तस्वीरों में अमिताभ अपने हाथों से कूड़ा उठाते हुए, झाड़ू पकड़े और सड़कों की सफाई करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें; आलिया और सिद्धार्थ की आशिकी पर महेश भट्ट की नजर
अमिताभ ने चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “आप हाथों से कूड़ा उठाने को लेकर मेरी प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन इसमें कुछ भी खास नहीं है। हमारे सफाईकर्मियों के पास कभी दस्ताने नहीं होते।”
उन्होंने कहा, “जब भी आप किसी को कचरा फैलाते देखें, तो जाकर उन्हें रोकें। उन्हें बताएं कि जो वे कर रहे हैं, वह गलत है। जब आप बार-बार यह करेंगे, तो लोगों में बदलाव आ जाएगा।”