इन शर्तों के साथ 15 अक्टूबर को खुल सकेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना काल के चलते पिछले कई महीनों से स्कूल बंद तल रहे थे। इसी बीच स्कूल खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दे कि सोमवार को गाइडलाइन जारी किया है और साथ ही छात्र को स्कूल जाने को लिए अभावकों को लिखित अनुमति होनी जरुरी होगी। वही स्कूल जाने के साथ ही आनलाइन क्लास को छात्र चयन कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि वो सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूलों को शुरू करने के लिए एसओपी जारी करनी होगी।और साथ ही कहा की वे अपने प्रदेश की स्थिति देखते हुए सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने का काम करें ।

वही केंद्रीय सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर रजामंदी दे दी है, लेकिन दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हांलाकी अनलॉक 5 की गाइडलाइन आने के बाद कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है, लेकिन अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। अभिभावकों का कहना है कि वैक्सीन के बिना बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं होगा ।

LIVE TV