‘इच्छाप्यारी नागिन’ बदलेगी सांपों की छवि
नई दिल्ली| भारतीय मनोरंजन जगत में छोटे पर्दे पर सांपों की नकारात्मक छवि को बदलने के लक्ष्य से एक नया शो इच्छाप्यारी नागिन लांच किया गया है। टेलीविजन चैनल ‘सोनी सब’ पर आने वाले इस धारावाहिक में एक नागिन और इंसान बब्बल प्रताप की प्रेम कहानी दर्शाई जाएगी।
इस धारावाहिक में नागिन का किरदार प्रियाल गौर और बब्बल प्रताप का किरदार मिश्कत वर्मा निभा रहे हैं।
शुक्रवार को लांच यह शो प्यार, नफरत और धोखे के बारे में है। लेकिन ‘इच्छाप्यारी नागिन’ का लक्ष्य सांपों के जीवन के एक नए पहलू को दर्शाना है। इस धारावाहिक का प्रसारण 27 सितम्बर से होगा।
यह भी पढ़ें; अमेरिकी सुपरमॉडल को इस शख्स ने जकड़ लिया, बदले में मिला…
इच्छाप्यारी नागिन की कहानी
‘सोनी सब’ के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख अनुज कपूर ने कहा कि इस धारावाहिक में एक प्यारी नागिन की अनूठी कहानी दर्शाई गई है, जिसका लक्ष्य पृथ्वी पर सांपों की छवि को बदलना है।
यह भी पढ़ें; स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट ने किया सेक्स चेंज, बन गए स्टाइलिस्ट गौरी
इस धारावाहिक को लेकर प्रियाल काफी उत्साहित हैं और आश्वस्त है कि यह दर्शकों को काफी पसंद आएगा।
प्रियाल ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि यह धारावाहिक अच्छा होगा, क्योंकि इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। इस प्रकार की कहानी किसी ने भी नहीं दर्शाई है।”