स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट ने किया सेक्स चेंज, बन गए स्टाइलिस्ट गौरी
मुंबई : एमटीवी के फेमस शो स्पिल्ट्सविला का सीजन 9 एक ओर अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है.
वहीं इस शो के 8वें सीजन के कंटेस्टेंट इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं.
वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए नहीं बल्कि उन्होंने अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करवा लिया है.
यह भी पढ़ें; ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड’ के साथ रिलीज़ होगा ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर
अब वह गौरव अरोड़ा से स्टाइलिस्ट गौरी अरोड़ा बन गए हैं.
स्पिल्ट्सविला 9 के होस्ट
एमटीवी के इस शो के 9वें सीजन को रणविजय और सनी लियोनी होस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’… ऐश्वर्या आउट
गौरव ने शो के दौरान यह बात कुबूल की थी कि वह बाईसेक्सचुअल हैं.
गौरव ने सेक्स चेंज करने के अलावा अपने लिप्स की भी सर्जरी करवाई है.
वह सीजन 8 के कंटेस्टेंट थे और किसी बीमारी के चलते उन्हें बीच में ही शो का सफर खत्म करना पड़ा था.
गौरव अरोड़ा की सोशल साइट्स पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे.
प्रिंस नरूला इस शो के 8वें सीजन के विनर बने थे.