अमेरिकी सुपरमॉडल को इस शख्स ने जकड़ लिया, बदले में मिला…

गीगी हदीदइटली : अमेरिकी सुपरमॉडल गीगी हदीद कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड जेन मलिक के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं.

अब एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.

फैशन शो से निकलने के बाद एक मनचले ने उनके साथ मिसबिहेव किया.

यह भी पढ़ें; एक बार फिर चलेगा फुकरों का जादू, जल्द होगी शूटिंग शुरू

दरअसल गीगी मैक्स मारा शो से अपनी बहन बैला हदीद के साथ निकल रही थी.

तब उन्हें एक शख्स ने पीछे से आकर जबरदस्ती उठा लिया.

यह भी पढ़ें; स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट ने किया सेक्स चेंज, बन गए स्टाइलिस्ट गौरी

गीगी इस घटना से थोड़ा घबराई और उसके बाद उन्होंने अपनी कोहनी से उसके मुंह पर वार किया.

गीगी हदीद ने कहा

गीगी के बॉडी गार्ड्स ने उसे गीगी से अलग किया.

उसके बाद वह शख्स नीचे गिर गया और वहां से भागने लगा.

गीगी ने बॉडीगार्ड्स से उसे पकड़कर लाने के लिए कहा.

गीगी ने अपने फैंस को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

गीगी  ने उस रिपोर्ट को भी गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने फैन के साथ बुरा बर्ताव और मारपीट की.

गीगी अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन स्टार हैं.

वह इस समय सबसे महंगी मॉडल्स की लिस्ट में शुमार हैं.

 

LIVE TV