
नई दिल्ली। इंटरनेट के फायदे भी होते हैं और नुकसान भी। आज लगभग हर आदमी के पास स्मार्टफोन है। और फोन में अच्छे कैमरे होने की वजह से अब लोग अपनी फोटो को लेकर ज्यादा गंभीर हो गए हैं। हाल ही में कुछ ऐसी खबरें सुनने में आईं जिन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया। किस तरह से कुछ लोगों की जिन्दगी को इंटरनेट ने बदल दिया।
वो लोग जिनको इंटरनेट ने बनाया स्टार :
अरशद खान को तो आज सारी दुनिया जानती है। खान की पाकिस्तान में चाय की दुकान है। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उनकी दुनिया ही बदल गई। उनकी खुबसूरत आंखें और गुड लुक्स चर्चा का विषय बन गया। जिसका नतीजा ये निकला कि आज अरशद के पास कई मॉडलिंग के ऑफर हैं।
जेडी लिटल नाम के इस यूवक की ये तस्वीर मैराथॉन में दौड़ते वक्त ली गई। लिटल की फोटो पर लोगों ने कैपशन लिखकर उसे वायरल कर दिया। लोगों ने लिखा की ये दुनिया का सबसे बेहतरीन फोटे जेनिक लड़का है।
टैक्सेस में रहने वाले इरवीन रैनडल। आज सेक्सी दादा जी के नाम से जानें जाते हैं। इंटरनेट की महरबानी से 55 साल के रैनडल को रातो-रात शोहरत मिल गई। उनकी कुछ कूल तस्फीरों को इंस्टाग्राम पर देखने के बाद युवा लड़कियां भी इनकी दिवानी हो गईं।
युनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गणित टीचर की एक शर्टलेस फोटो को उनके स्टूडेंट ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते इस तस्वीर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। और इसके बाद टीचर पिट्रो बॉसली को ‘वर्ल्ड हॉटेस्ट मैथ्स टीचर’ के टाइटल से नवाजा गया।
ओमर ब्रोक्लन अरगाला नाम के शख्स की ये तस्वीर जब इंटरनेट पर आईं तो लोग उनकी खूबसूरती के दिवानें हो गए। यहां तक कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि ब्रोक्लन को देश से डिपोर्ट करने की अफवाह भी उड़ाई गई। जिसमें कहा गया कि उनके लुक्स की वजह से लड़कियां पागल हो सकती हैं इसलिए उन्हें डिपोर्ट कर देना चाहिए।
इसी कड़ी में अब बारी है सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी की जो अपने आकर्षक लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्टिस सिस्को नाम की सुरक्षा एजंसी ने ट्विटर पर 22 साल के ली मिनवेई की तस्वीर शेयर की है। ली मेनवेई इसी सुरक्षा एजंसी में कार्पोरल के पद पर कार्यरत हैं।
जेरिमी मीक्स नाम के कैदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल होने की वजह थी उनकी आकर्षक नीली आखें। मीक्स को लॉस एंजिलस कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। जेल से निकलने के बाद जेरिमी को फैशन साइट ने अपने मॉडल के रूप में साइन कर लिया।
साराह सीव्रिट नाम की एक और कैदी की फोटो उनके लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद से लोगों ने उन्हें ‘कैदी माशूका’ नाम दिया। और हर कोई उनके अपनी प्रेमिका बनाना चाहता है।